7th Pay Commission: भारत में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगस्त और सितंबर का महीना बहुत खास होने वाला है। बताया जा रहा है की अगर सब कुछ ठीक रहा है तो इन लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से एक के बाद एक तीन तोहफे मिल सकते हैं। कर्मचारी संगठनों की ओर से मिल रही जानकारी और मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार डीए में बढ़ोतरी, बकाया डीए एरियर और फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा फैसाला ले सकती है।
अगर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स (7th Pay Commission) इस साल ये सौगात मिल जाती है उनके लिए यह तोहफे सोने पर सुहागा जैसा होगा और उन पर पैसे की वर्षा सी हो जायेगी। देशभर के सभी केंद्रीय कर्मचारीयों और पेंशनधारियों को उम्मीद है की जल्द ही केंद्र सरकार उन्हें महंगाई में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। वहीं लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी और बकाए डीए एरियर के भुगतान पर भी बड़ा फैसला ले सकती है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में केंद्र सरकार उन्हें ये तोहफे दे सकती है। हालांकि मीडिया में चल रही इन खबरों सरकार की ओर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इन सबके बीच अबतक के जारी AICPI इंडेक्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो इनके महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इनकी सैलरी में सलाना 8,640 रुपए से 27,312 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।