Chest Pain: सांस लेने पर सीने में होती है चुभन तो तुरंत करे डॉक्टर से संपर्क, इन 5 में से 1 बिमारी हो सकती है आपको!

 RajasthanViral Desk (Chest Pain): कई बार अचानक हमारे सीने में दर्द होने लगता है और जो कुछ देर बाद ठीक भी हो जाता है। ऐसे में हम सोचते हैं कि यह दर्द गैस की वजह से है या कोई अन्य छोटी-मोटी समस्या होगी। ज्यादातर लोगों को लगता है कि सीने में दर्द होना सिर्फ हार्ट अटैक की वजह से होता है लेकिन ऐसा नहीं है।

अगर आपकी चेस्ट में अथवा सीने में दर्द है तो यह है फेफड़ों से जुड़ी हुई पांच प्रकार की बीमारियों की तरफ इशारा करता है। अगर आपको इस प्रकार का लक्षण नजर आता है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। आईए जानते हैं चेस्ट पेन से जुड़ी भी फेफड़ों की बीमारियों के बारे में।

Chest Pain: सांस लेने पर सीने में होती है चुभन तो तुरंत करे डॉक्टर से संपर्क, इन 5 में से 1 बिमारी हो सकती है आपको!

सीने में चुभन का एहसास

अगर आपको अपने सीने में कभी-कभी चुभन जैसा एहसास होता है तो सामान्य तौर पर यह गैस की वजह से भी हो सकता है। लेकिन बार-बार अगर ऐसा हो रहा है तो आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। यह फेफड़ों से जुड़ी हुई समस्या की तरफ इशारा कर रहा है।

निमोनिया

हर साल निमोनिया की वजह से लाखों लोग मर जाते हैं। एक खतरनाक इन्फेक्शन जो आपको फेफड़ों में फैल जाता है और सांस लेने में दिक्कत करने लगता है। इसकी वजह से हमारे सीने में दर्द होने लगता है। अगर आपको यह दर्द होने के दौरान खांसी आ रही है अथवा सांस लेने में दिक्कत है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्ककरें।

फेफड़ों में खून का थक्का

अगर फेफड़े में खून का थक्का जम जाता है तो इसकी वजह से भी हमें चेस्ट पेन होने लगता है। किसी भी बीमारी की वजह से फेफड़ों की आर्टरी में खून जम जाता है जिससे हमारा ब्लड फ्लो में रुकावट होता है और हमें चेस्ट पेन होने लगता है।

फेफड़े बैठ जाना

इसे हम कोलैप्स्ड लंग्स भी कहते हैं जो कभी भी अचानक शुरू हो सकता है। फेफड़ों और पसलियों के बीच में जब हवा लीक होने लग जाती है तो इस प्रकार से हमें सीने में दर्द महसूस होने लग जाता है।

फेफड़ों में सुजान

अगर आपके फेफड़ों में किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया अथवा वायरस का इंफेक्शन हो गया है तो लंग्स की मेंब्रेन में इन्फ्लेमेशन हो जाता है जिसकी वजह से हमें सीने में दर्द महसूस होने लगता है और खांसी भी आने लगती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top