RajasthanViral Desk: टेक्नोलॉजी में समय के साथ कई प्रकार के बदलाव हमें देखने को मिल रहे हैं। बाजार में कई प्रकार के ऐसे उपकरण आ चुके हैं जो बहुत सस्ते हैं लेकिन सामान्य लोग उनके बारे में अनभिज्ञ हैं। कुछ ऐसे गैजेट्स और टेक्नोलॉजी कि हम यहां पर बात करने वाले हैं जिसके बारे में शायद आपने पहले नहीं सुना होगा। कुछ डिवाइस ऐसे होते हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं जैसे स्मार्टफोन। ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए बाजार में USB कंडोम आ चुके हैं। यह एक प्रकार के डाटा अवरोधक के रूप में कार्य करते हैं। आइए जानते हैं कि USB कंडोम क्या है…
USB कंडोम क्या है
USB कंडोम को जूस जैकिंग जैसी क्राइम को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। डाटा ट्रांसफर जैसे घोटालों को रोकने के लिए यह यूएसबी एडेप्टर बहुत ही पावरफुल साबित होता है। इसके अंदर एक इनपुट और आउटपुट पोर्ट होता है। इसके इस्तेमाल से आपके फोन में पावर सप्लाई तो चालू रहती है लेकिन जैसे ही कोई डाटा ट्रांसफर की कोशिश करता है तो यह तुरंत बंद हो जाती है।
भारत के अंदर क्या है USB कंडोम की कीमत
इनपुट और आउटपुट के रूप में यह यूएसबी एडेप्टर आपको जूस जैकिंग जैसी ट्रांसफर हैकिंग से बचाता है। एडेप्टर के माध्यम से डाटा एक्सचेंज पूरी तरीके से बंद हो जाता है जिसे कोई भी आपके स्मार्टफोन डिवाइस से ट्रांसफर नहीं कर पाता है। अमेरिका में उपलब्ध है भारतीय बाजार में भी है ₹500 से ₹1000 के आसपास ऑनलाइन मिल जाएगा।
किस प्रकार से उपयोग में आता है USB कंडोम
जब हम घर से बाहर ट्रैवल करने के लिए जाते हैं जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, होटल, बस स्टॉप जैसे सार्वजनिक जगह पर विजिट करते हैं तो अपना लैपटॉप अथवा फोन हम यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज करने लग जाते हैं। इस दौरान कई बार हम जूस जैकिंग स्कैम के शिकार हो जाते हैं। अगर आप USB कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित रूप से ऐसी घटनाओं से खुद को बचा सकते हैं।