Vande Bharat Train: उदयपुर से दूसरी बार ट्रायल के लिए जयपुर पहुंची वंदे भारत, 10 घंटे की दूरी मात्र 5 घंटे 50 मिनट में

Vande Bharat Train: राजस्थान को सौगात में मिली वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को दूसरी बार ट्रायल के लिए ट्रैक पर उतारी गई। उदयपुर से जयपुर के बीच में चली वंदे भारत ट्रेन में रेलवे के स्टाफ के साथ मीडिया को भी ले जाया गया। सुबह 8:00 बजे उदयपुर शहर की सिटी स्टेशन से रवाना हुई यह ट्रेन 5 घंटे 50 मिनट में जयपुर में पहुंच गई। सामान्य तौर पर इस ट्रैक पर 8 से 10 घंटे का समय ट्रेन को लगता था जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की वजह से बहुत कम हो गया है।

रोड का समय हुआ कम

इस रूट पर जितने भी ट्रेन चलती है उसे मिनिमम 8 घंटे का समय उदयपुर से जयपुर आने में लगता है। इस दौरान भारी संख्या में यात्रियों को यात्रा करते हुए देखा जाता है लेकिन वंदे भारत ट्रेन जिन स्टेशनों पर रुकी वहां पर 2 मिनट का स्टॉपेज लिया था, इस दौरान यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन के साथ तस्वीरें खींची ट्रेन के वीडियो बनाएं।

Vande Bharat Train: उदयपुर से दूसरी बार ट्रायल के लिए जयपुर पहुंची वंदे भारत, 10 घंटे की दूरी मात्र 5 घंटे 50 मिनट में

राजस्थान को यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिली है इससे पहले भी एक ट्रेन राजस्थान को मिल चुकी है। उदयपुर से लेकर अजमेर तक भीलवाड़ा शहर तक ज्यादातर संख्या में लोग भेजे थे जो इस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं। 24 सितंबर को इस ट्रेन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में लोग इस ट्रेन की एक झलक पाने के लिए भी रेलवे स्टेशन पर खड़े नजर आ रहे हैं।

24 सितंबर 2023 को होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर चुके हैं। उदयपुर स्टेशन पर यह सांसद अर्जुन लाल मीणा सहित अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ट्रेन रवाना होगी।

क्या रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल

इस ट्रेन के टाइम टेबल की बात करें तो सप्ताह में 6 दिन यह चलेगी। इसका स्टॉपेज उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर आदि जगहों पर रुकेगी हर जगह पर यह ट्रेन सिर्फ दो से 3 मिनट के लिए रुकेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top