RajasthanViral Desk (Pm Solar Rooftop Subsidy Yojana 2023): इलेक्ट्रिसिटी कंपनी के द्वारा लगातार बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों की हालत खराब है, परंतु अब बहुत से चालाक लोग बिजली की कीमतों के बढ़ते हुए आंकड़े को देखते हुए अपने घरों में सोलर लगवा रहे हैं। सोलर लगवा लेने पर उन्हें हर महीने आने वाले बिजली के बिल की चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है।
क्योंकि एक बार जब आप अपने घर में सोलर लगवा लेते हैं, तो वह धूप से चार्ज होता है, जिसकी वजह से आप बराबर सोलर एनर्जी का इस्तेमाल भी कर पाते हैं और आपको बिजली बिल भी नहीं भरना पड़ता है। बताना चाहते हैं कि, सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत सोलर लगवाने पर आपको सब्सिडी मिलती है।
क्या है सोलर रूफटॉप योजना
बताना चाहते हैं कि, यह केंद्र सरकार के द्वारा चालू की गई योजना है, जिसमें लोगों को सोलर एनर्जी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर स्टेट गवर्नमेंट 65% की सब्सिडी दे रही है और उससे अधिक की कैपेसिटी का सोलर पावर प्लांट लगवाने पर सरकारी 45% की सब्सिडी प्रदान कर रही है।
इस प्रकार से यदि आप भी जीवन भर फ्री में बिजली का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ ₹500 जमा करके अपनी छत पर सोलर प्लांट की स्थापना करवा सकते हैं। इस योजना में सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का फायदा मिले।
यह है दस्तावेज
योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे कि आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड होना चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, बैंक की पासबुक होनी चाहिए, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो के साथ फोन नंबर और ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।
ऐसे करें योजना में आवेदन
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको रजिस्टर वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन पर एक अगला पेज ओपन होता है, जिसमें आपको अपने राज्य विद्युत वितरण कंपनी, अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी को दर्ज करके पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर लेना है।
इस प्रकार से आपका पंजीकरण कंप्लीट हो जाता है। इसके बाद आपको पोर्टल में लॉगिन कर लेना होता है। अब आपकी स्क्रीन पर एक अगला पेज ओपन होता है, जिसमें आपको रूफटॉप सोलर के आवेदन हेतु फार्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाता है, जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होता है और आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को साथ में अटैच कर देना होता है और सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है। इस प्रकार से इस योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है।