Gk Quiz: आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते, जल्दी बताओ?

Gk Quiz: दोस्तों जब कभी भी बात है पढ़ाई या फिर नौकरी पर आती है तब लोग जनरल नॉलेज से सवाल पूछते हैं जब हम किसी नौकरी या फिर इंटरेस्ट एग्जाम के लिए तैयारी करते हैं तो वहां जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं इन सवालों के पूछने का मुख्य उद्देश्य कैंडिडेट की क्षमता के बारे में जानना होता है कि वह दूसरी चीजों के बारे में इतना ज्ञान रखता है इतना जानता है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल लेकर आए हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए और साथ ही उनके जवाब भी बताएंगे यह सवाल आपके बहुत काम के साबित हो सकते हैं इसलिए इस लेख को पढ़ते रहिए।

सवाल 1 – बताएं आखिर हमारे रोज कितने बाल झड़ते हैं?
जवाब 1 – इंसानों के रोजाना करीब 200 बाल झड़ जाते हैं.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 2 – बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है.

सवाल 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 – बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 – दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 – हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 – हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.

सवाल 6 – वो कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?
जवाब 6 – दरअसल, वो फल शहतूत (Mulberry) है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं पाए जाते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top