Sikar News Today: 18 करोड़ से बदली जाएगी सीकर रेलवे स्टेशन की तस्वीर.. साथ ही रींगस, फतेहपुर, नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़ स्टेशन भी अपग्रेड होंगे.

Sikar News Today: 18 करोड़ से बदली जाएगी सीकर रेलवे स्टेशन की तस्वीर.. साथ ही रींगस, फतेहपुर, नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़ स्टेशन भी अपग्रेड होंगे. Sikar news today: नयी खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिसमे सीकर रेलवे स्टेशन भी शामिल होगा. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. तो आइये अब देखते हैं कि इसके बारे में सांसद सुमेधानंद सरस्वती जी क्या कहते हैं.

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा,” पूरे भारत में 25 हजार करोड़ की लागत से 508 रेलवे स्टेशन अपग्रेड किए जाएंगे…जिसमें राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन भी शामिल होंगे. और जो लगभग 10 हजार करोड़ से अपग्रेड किए जाएंगे. ”

तो आप सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती जी की इन बातों से समझ सकते हैं कि यह राजस्थान के लिए कितनी बड़ी और अच्छी खबर हो सकती है.

 

18.11 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे

तो बता दे कि खबर आ रही है कि सीकर में 18.11 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे l वहीं सांसद ने कहा कि उन्होंने सीकर विधायक राजेंद्र पारीक व नगर परिषद सभापति जीवण खां को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन वे नहीं आए। ने कहा कि उन्हें आना चाहिए था. क्यूंकि हम राजनीति से ऊपर उठकर बात करते हैं।

सीकर के 4 रेलवे स्टेशनों पर शुरू होगा काम

Sikar news : सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत सीकर लोकसभा में 5 रेलवे स्टेशन चुने गए हैं जिसके पहले चरण में रींगस और नीमकाथाना स्टेशन का विकास कार्य शुरू होगा. वहीं बता दें कि रींगस रेलवे स्टेशन को आज 16 करोड़ रुपए की सौगात मिली.

और वहीं इसके साथ ही नीमकाथाना में भी काम शुरू होगा. वहीं दूसरे चरण में फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ के रेलवे स्टेशन का विकास कार्य शुरू होगा और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी l

सीकर रेलवे स्टेशन पर बनने वाली प्रस्तावित बिल्डिंग की फोटो।
सीकर रेलवे स्टेशन पर बनने वाली प्रस्तावित बिल्डिंग

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि सीकर स्टेशन पर 18.11 करोड़ रुपए की लागत से महत्वपूर्ण विकास के काम होंगे।

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि सीकर स्टेशन पर 18.11 करोड़ रुपए की लागत से कई विकास के काम होंगे. और बताया गया है कि इस योजना के तहत सीकर रेलवे स्टेशन की दूसरी एंट्री वर्तमान एंट्री के सामने बनाई जाएगी। और एक 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा जो स्टेशन के एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ेगा।
वहीं सांसद ने कहा कि मौजूदा पार्किंग एरिया को बढ़ाया जाएगा ताकि यात्रियों को सारी सुविधा सही से मिल सके. सही सुविधा प्रदान करने के लिए लिफ्ट, टॉयलेट्स, वेटिंग रूम का भी निर्माण करवाया जाएगा। ताकि किसी को भी परेशानी ना हो. यात्रियों को कोच की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। व इस नए प्लेटफार्म पर छाया प्रदान करने के लिए सुविधा भी करवाई जाएगी
सांसद सुमेधानंद सरस्वती व अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता बच्चों को सम्मानित करते हुए.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती व अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता बच्चों को सम्मानित करते हुए.

और बच्चों को किया गया सम्मानित

रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये. इसके साथ ही रेलवे की ओर से कई विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को इनाम भी मिला और प्रशंसा पत्र भी बड़े सम्मान के साथ दिया गया. और इस कार्यक्रम में मौजूद यात्रियों, विद्यार्थियों , कर्मचारियों व अन्य लोगों को रेलवे के इतिहास से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. ताकि उन्हें भी कुछ महत्वपूर्ण बातों का पता चल सके. और इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भारत के रेलवे स्टेशनों पर करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया l

कौन रहें मौजूद यहां से देखें

तो आइए मित्रो अब देखते हैं कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कौन-कौन मौजूद रहे थे. बता दे  कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर पूर्व विधायक रतन जलधारी, धोद पर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, लक्ष्मणगढ़ पूर्व विधायक के.डी बाबर, भाजपा नेता महेश शर्मा, भाजपा प्रवक्ता रत्नलाल सैनी, नीलम मिश्रा, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, दिनेश जोशी, मधु कुमावत, अनीता शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व अनेक लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top