RajasthanViral Desk (Share Market)- देश की दिग्गज कंपनी hfcl के शेयर को 82,86,00,000 का आर्डर प्राप्त हुआ है। बताना चाहते हैं कि, एचसीएल कंपनी टेलीकम्युनिकेशन और इक्विपमेंट फील्ड में काम करती है। इस प्रकार से कंपनी का शेयर वर्तमान के समय में 77 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से कंपनी के कामकाज, शेयर मार्केट में कंपनी की वर्तमान स्थिति, रिटर्न की इनफार्मेशन और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, इसकी इनफार्मेशन हिंदी भाषा में प्राप्त करते हैं।
यह है HFCL कंपनी की इनफार्मेशन
साल 1987 में कंपनी की स्टार्टिंग हुई थी। तब कंपनी का नाम हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड रखा गया था और तब कंपनी ऑप्टिकल फाइबर, ऑप्टिकल फाइबर केबल, टेलीकॉम इक्विपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में काम करती थी। इसके अलावा कंपनी बैट्री मैनेजमेंट, टेलीकॉम पावर और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भी काम करती थी। वही इसके अलावा भी अन्य कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर कंपनियों के द्वारा काम किए जाते हैं।
HFCL Share की वर्तमान स्थिति
कंपनी की वर्तमान सिचुएशन के बारे में बात की जाए तो वर्तमान के समय में इसका मार्केट कैप
11,044.41 करोड़ का है। अगर कर्ज की बात की जाए तो इस कंपनी के ऊपर 771.11 करोड़ का कर्जा है, वहीं कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 39.24 परसेंट है और कंपनी के पास फ्री कैश के तौर पर 296.41 करोड रुपए है। इसके अलावा कंपनी की बिक्री में 2.55 परसेंट और प्रॉफिट ग्रोथ में -9.96 परसेंट दर्ज किया गया है।
पिछले 5 साल के रिटर्न का आंकड़ा
चलिए अब आपको जानकारी प्रदान करते हैं कि आखिर कंपनी के द्वारा पिछले 5 साल में किस प्रकार के रिटर्न दिए गए हैं। कंपनी के द्वारा पिछले 6 महीने में 22% का रिटर्न दिया गया है और पिछले 1 साल में -0.8% का रिटर्न अपने इन्वेस्टर को दिया गया है, वहीं पिछले 3 साल के आंकड़े की चर्चा करें तो 68% का रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी के द्वारा 27 परसेंट का रिटर्न अपने इन्वेस्टर को प्रदान किया गया है। खैर कंपनी की परफॉर्मेंस में कभी इजाफा होता है तो कभी-कमी होती है, जिसकी वजह से इसके शेयर की कीमतों में भी इजाफा होता है, तो कभी-कमी देखी जाती है।