Rajasthan New District Update: ध्यान दें! राजस्थान के 30 जिलों के निवासियों को बदलना पड़ेगा पता, ये दस्तावेज नए बनवा लें, पूरी खबर यहां से देखें

Rajasthan New District Update. हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 ओर नए जिलों का गठन किया है. और नए जिलों का गठन होने के बाद राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो चुके है. और वहीं दूसरी ओर संभागो की कुल संख्या भी 10 कर दी गई. इतना हो जाने के बाद आप सभी के मन में यही प्रश्नों का होगा कि उनके एड्रेस और दस्तावेज मे कैसे बदलाव होगा और बदलाव की क्या प्रक्रिया होगी? तो दोस्तों, आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया यहां से।

Rajasthan New District Update क्या है?

Rajasthan New District Update तो आइये पहले जान लेते हैं कि कौन-कौन से नये जिले हैं यहां से. तो नए जिलों की सूची में नाम आने वाले जिलों के प्रमुख नाम ये रहें-फलौदी, सलूंबर, सांचोर, डीडवाना (कुचामन), दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, बालोतरा, डीग, ब्यावर, अनूपगढ़, खैरथल, नीमकाथाना और शाहपुरा जिले शामिल है।

Rajasthan New District Update :तो इससे पहले राजस्थान में कुल 33 जिले थे और 7 संभाग थे. जो कि बढ़ाकर 50 जिले और 10 संभाग कर दिए गए है. जहाँ एक ओर इससे प्रदेशवासी काफी खुश है तो वहीं इसके साथ ही उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना भी करना होगा। तो आखिर कौन-कौन सी चीज हैं जो उन्हें करनी पड़ेगी, आइये देखते है.

सबसे पहले तो बता दें कि नए जिले के बनने के बाद करिबन 2.06 करोड़ लोगो को एड्रेस में बदलाव करना होगा। ओर इससे नए जिले से राज्य के भूगोल और विधानसभा की राजनीति में भी सीधा प्रभाव पड़ेगा।

राजस्थान में 19 ओर नए जिलों का गठन किया है. और नए जिलों का गठन होने के बाद राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो चुके है. और वहीं दूसरी ओर संभागो की कुल संख्या भी 10 कर दी गई. तो नए जिले बनने से एड्रेस में बदलाव करना है आपको.

क्या राजस्थान के नए जिलों में एड्रेस में बदलाव होगा ?

जी हाँ, खबरों के अनुसार नए जिलों में आने वाले लोगो को अब उनको एड्रेस और दस्तावेजों को भी बदलना है. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ नए जिले के लोगो को अब अपना धार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और जन आधार कार्ड समेत कई आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट करवाना होगा।

ध्यान दें: राजस्थान के कुल 2.06 करोड़ लोगो को एड्रेस और दस्तावेज अपडेट करवाने होंगे. जी हाँ, राजस्थान के 19 जिले बनने के बाद उनमे आने वाले लोगो को अपना एड्रेस भी अपडेट करना होगा। ओर साथ ही लोगो को अपने दस्तावेज उदाहरण :- आधार कार्ड, मूल निवास, जन आधार कार्ड जैसे तमाम दस्तावेजों को अपडेट करवाने होंगे।

नए एड्रेस में क्या बदलाव होंगे?

जी हाँ, राजस्थान के 19 जिले बनने के बाद उनमे आने वाले लोगो को अपना एड्रेस भी अपडेट करना होगा। तो इसमें उन सभी लोगो को अपने जिले का नाम अपडेट करना है और याद रहे इसके साथ ही तहसील पंचायत का नाम चेंज करना होगा। और वहीं दूसरी ओर ऐसे कई सारे बदलाव करने होंगे।

दस्तावेज में क्या बदलाव करना है आपको?

जी हाँ, राजस्थान के 19 जिले बनने के बाद उनमे आने वाले लोगो को अपना एड्रेस भी अपडेट करना होगा. और वहीं आपको वोटर आईडी कार्ड में में बदलाव करना होगा, मूल निवास प्रमाण पत्र में अपना पता चेंज करना है. इसके साथ ही खबर मिली है कि आप नए जिलों में आप निवास कर रहे हैं उनका adress अपने आप बदल कर पहचान पत्र में change किया जाएगा.

अपडेट होंने वाले दस्तावेज ये है :-

आधार कार्ड, पैन कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, , जन आधार, मैरिज सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य डॉक्यूमेंट के एड्रेस को अपडेट करवा लीजियेगा ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी. तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाइएगा ताकि ऐसी ही महत्वपूर्ण खबर आपको समय-समय पर मिलती रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top