Rajasthan: महिला अधिकारी ने खरीदे करोड़ों रुपये के 26 फ्लैट, दो दिन में हो गई रजिस्ट्री

RajasthanViral Desk: राजस्थान की एक महिला अधिकारी ने 1 साल के अंदर कुल 26 फ्लैट खरीद लिए और सिर्फ 2 दिनों के अंदर सभी की रजिस्ट्री भी कंप्लीट करवा दी। इसके बाद यह भ्रष्टाचार का मामला पकड़ में आ गया है। सरकारी महिला अधिकारी ज्योति भारद्वाज जयपुर के सचिवालय में शासन सचिव के पद पर कार्यरत है। पिछले 1 साल में उन्होंने 26 फ्लैट खरीद लिए हैं जिसमें से 15 फ्लैट की रजिस्ट्री खुद के नाम से करवाई जबकि 11 फ्लैट की रजिस्ट्री बेटे रोशन वशिष्ट के नाम से करवा दी।

जब मामला सामने आया तो बिल्डर ने भी कहा कि हमारे साथ फ्रॉड हो गया है और अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है। महिला अधिकारी से जब पत्रकारों ने संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

Rajasthan: महिला अधिकारी ने खरीदे करोड़ों रुपये के 26 फ्लैट, दो दिन में हो गई रजिस्ट्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर सचिवालय में कार्यरत ज्योति भारद्वाज स्टोर में सामान खरीदने की प्रभारी है। इससे पहले यह अलवर जिले में कोषाधिकारी और मत्स्य विश्वविद्यालय में वित्तीय नियंत्रक के पद पर कार्य कर रही थी।

सरकारी कर्मचारियों को हर साल अपने प्रॉपर्टी का लेखा-जोखा देना होता है जिसमें इस महिला अधिकारी ने अपनी प्रॉपर्टी में कुल 3 मकान बताएं थे। इसमें एक मकान उनके पति के नाम था जो लोन पर लिया गया जबकि दो मकान इन्होंने खुद के नाम पर दिखाए हुए थे जो भी इन्होंने लोन पर बताए थे।

जबकि मार्च 2022 से लेकर अब तक 26 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई है जिनकी कीमत ₹47000000 से भी ज्यादा है। जिसके लिए उन्होंने ₹300000 की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया है।

पूरा मामला सामने आने के बाद में काफी चर्चा हो रही है। रजिस्ट्री करवाने के दौरान ज्योति भारद्वाज ने चेक के माध्यम से पेमेंट किया। अभी तक भी चेक को बैंक में नहीं लगाया गया है 5 मार्च 2022 को 2.74 करोड़ रुपये० की रजिस्ट्री हुई जिसमे 17.8 लाख रूपये के स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया।

इसके बारे में जब बिल्डर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे साथ फ्रॉड हुआ है और हमें जितने भी चेक मिले हैं वह बाउंस हो चुके हैं। अब इस महिला अधिकारी की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है सरकार और पुलिस अब इस की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top