अब Post Office में सिर्फ़ 115 महीने में डबल हो जाएगा पैसा : पोस्ट ऑफिस के द्वारा किसान भाइयों के लिए किसान विकास पत्र योजना चलाई जाती है। इस योजना पर सरकार के द्वारा अच्छा ब्याज भी दिया जाता है। इस योजना में पहले पैसे डबल होने में 120 महीने का समय लगता था परंतु अब सिर्फ 115 महीने में ही आपके पैसे डबल हो जाएंगे।
क्या है किसान विकास पत्र योजना Post Office
इस योजना को भारतीय गवर्नमेंट के द्वारा लांच किया गया है और पोस्ट ऑफिस की सहायता से योजना को चलाया जाता है, जहां पर एक निश्चित अवधि में आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया पैसा डबल हो जाता है। इस योजना को देश के प्रमुख पोस्ट ऑफिस और बड़े बैंक के द्वारा चलाया जाता है। इसमें कम से कम इन्वेस्टमेंट ₹1000 का होता है और अधिकतम इन्वेस्टमेंट की कोई भी लिमिट नहीं है।
यह लोग कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट
कम से कम 18 साल या उससे अधिक की उम्र के किसान योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट योजना में खोल सकते हैं या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। नाबालिक के नाम से भी उनके माता-पिता अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। योजना में अकाउंट ओपन करवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, KVP आवेदन पत्र, एड्रेस प्रूफ, डेथ आफ बर्थ सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
इस तरह करें अकाउंट ओपन
किसान विकास पत्र योजना में अगर अपना अकाउंट ओपन करवाने के लिए आप नजदीकी डाकघर में जा सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म भरकर तथा इन्वेस्टमेंट का पैसा जमा करके योजना में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। यदि आप नॉमिनी शामिल करना चाहते हैं, तो उसका नाम भी दर्ज कर सकते हैं। बताना चाहते हैं कि, इस योजना में इन्वेस्टमेंट करने पर इनकम टैक्स के एक्ट 80c के अंतर्गत छूट भी प्राप्त होती है।