Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन 2023 के मौके पर सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लांच की गई है। कुछ योजनाएं ऐसी हैं जिसमें पहले की तुलना में अब धनराशि को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में पहले ₹15000 की राशि मिलती थी जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाकर ₹25000 कर दिया गया है। इसकी घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कर दी है।
बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की राशि ₹15000 से बढ़ाकर ₹25000 कर दिया है। जिससे राज्य की कन्याओं को अपनी शिक्षा और अपने सपने पूरे करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो और वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर अपना और राज्य का विकास कर सके।
कैसे मिलेंगे पैसे
कार्यकर्म के दौरान योगी आदित्यनाथ जी ने बताया कि ₹15000 का पैकेज पहले छह चरणों में दिया जाता था। जिसमें ₹5000 की राशि बेटी के जन्म पर अभिभावक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके बाद जब बेटी 1 वर्ष की होती थी तो ₹2000 की किस्त, पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹3000 की किस्त, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹3000 की किस्त, नवी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000 की किस्त, अगर कोई कोई भी डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट कोर्स करती है तो उसके खाते में ₹7000 की किस्त स्थानांतरित होगी।
कैसे कर सकते हैं योजना में आवेदन
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कन्या सुमंगला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य की कन्याओं को बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है और वह इस राशि का उपयोग अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए और आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए कर सकती है। योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठाये।