Drishyam Child Actress: ‘दृश्यम’ की छोटी बच्ची अनु याद है? अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे

Drishyam Child Actress Mrunal Jadhav: साल 2015 में रिलीज की गई फिल्म दृश्यम के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। दृश्यम फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म के अंदर आपको लीड रोल में अजय देवगन और तब्बू जैसे बड़े सितारे नजर आए थे। वही आपने एक छोटी बच्ची अनु के किरदार को तो जरूर देखा ही होगा।

दृश्यम मूवी की यह छोटी एक्ट्रेस अब हो गई है बड़ी

दृश्यम मूवी के अंदर आपने फैमिली के अन्दर छोटी बच्ची अनु को तो जरूर देखा ही होगा। अनु का किरदार असल में चाइल्ड एक्ट्रेस “मृणाल जाधव” द्वारा निभाया गया था। आपको बता देना चाहेंगे कि अब हमारी दृश्यम मूवी की अनु बच्ची नहीं रही है बल्कि वह लगभग 18 साल की हो गई है और उन्होंने अपना स्कूल भी लगभग पूरा कर लिया है। हाल ही में मृणाल जाधव ने एक पोर्टल के माध्यम से अपने कैरियर की जननी पर चर्चा की है।

Drishyam Child Actress

इत्तेफाक से मिला एक्टिंग का चांस

मृणाल जाधव कहती है कि उन्हें बहुत ही इत्तेफाक से एक्टिंग करने का चांस मिला था। उनके टीचर ने एक्ट्रेस “विद्या ताई” से उनको मिलवाया था जिसके बाद उनको एक विज्ञापन करने का मौका मिला। मृणाल ने अपनी पहली फिल्म मराठी में “वीस म्हंजे वीस” की थी जो कि उनकी डेब्यू फिल्म थी।

Drishyam Child Actress: 'दृश्यम' की छोटी बच्ची अनु याद है? अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे

आपको बता देना चाहेंगे कि जब मृणाल ने फिल्म दृश्यम में काम किया तब वह पहली क्लास में थी और वह एक आम बच्ची की तरह ही थी। वह बताती हैं कि जब उन्होंने दृश्यम फिल्म में काम किया था तब उनका पब्लिक प्लेस में जाना ही काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था। जब भी वह बस में या फिर कहीं पर भी ट्रैवल करती थी तब लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती थी जिस वजह से वह आम बच्चों की तरह लाइफस्टाइल नहीं जी पाती थी और ना ही आम बच्चों की तरह खेल पाती थी।

एक तरह से देखा जाए तो इस चाइल्ड एक्ट्रेस की जर्नी काफी ज्यादा मजेदार रही है। यानी कि मृणाल केवल एक इत्तेफाक के चलते एक विज्ञापन में आई और उसके बाद वह फिल्मों में काम करने लगी और फिर फिल्मों के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top