RajasthanViral Desk: राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक के पद पर विराजमान अमीन खान के द्वारा एक गजब का ऑफर दिया गया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा हुआ है कि, अगर मेरी विधानसभा से मेरे अलावा कोई भी मुसलमान इलेक्शन में जीत जाता है, तो मेरे द्वारा उसे ₹100000 का इनाम दिया जाएगा।
इसके अलावा विधायक ने यह भी दावा किया हुआ है कि, मेरे सामने जो भी इलेक्शन लड़ेगा वह तकरीबन 40000 वोट से इलेक्शन हार जाएगा। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, इस बार बाड़मेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान और पूर्व मंत्री अब्दुल की पुत्रवधू सम्मा बानो भी सी विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ने की तैयारी में है।
अमीन खान का वक्तव्य
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान के जो भी सपोर्टर है उन पर तंज कसते हुए विधायक के द्वारा कहा गया कि, 40-50 लोग मिलकर के बाड़मेर में जाकर फतेह खान को टिकट देने की वकालत पार्टी के उच्च अधिकारियों से करते हैं, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि, क्या मैंने आपके क्षेत्र का विकास नहीं किया। आगे विधायक ने कहा कि मैं अपने किसी भी समर्थक से यह नहीं कहता हूं कि पार्टी के अधिकारियों से मुझे टिकट देने की सिफारिश करें। पार्टी की मर्जी होगी तो वह मुझे टिकट देगी या फिर नहीं देगी।
जिलाध्यक्ष को बताया था बेईमान
आपको हम इस बात से भी अवगत कराना चाहते हैं कि, थोड़े समय पहले ही विधायक अमीन खान किसी जगह पर भाषण दे रहे थे और उन्होंने अपने भाषण में ही कांग्रेस के बाड़मेर के जिला अध्यक्ष को बेईमान तक घोषित कर दिया था। जयपुर में कांग्रेस कमेटी की बैठक से बाहर आने के पश्चात जब मीडिया के द्वारा अमीन खान से सवाल किया गया कि पूर्व मंत्री अब्दुल और फतेह खान शिव विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं तो इस पर आपका क्या कहना है, तो विधायक अमीन खान ने कहा कि बाड़मेर के जिला अध्यक्ष पूर्ण रूप से बेईमान है और वह बिल्कुल भ्रष्ट भी है।