Asia Cup 2023: कितने बजे शुरू होंगे एशिया कप के मुकाबले, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी

Asia Cup 2023: एशिया कप साल 2023 की शुरुआत होने में अब थोड़े ही दिन शेष बचे हुए हैं। एशिया कप का टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा नेपाल, भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। चलिए एशिया कप टूर्नामेंट की जानकारी प्राप्त करते हैं।

क्या है एशिया कप का फॉर्मेट

एशिया कप को वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें टोटल छह टीम भाग ले रही है, जिसे दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले वाले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल टीम है और दूसरे वाले ग्रुप में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश टीम है। दोनों ही ग्रुप में शामिल टीम आपस में एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी। इसके बाद टॉप 2 पर रहने वाली टीम को सुपर 4 में जगह प्राप्त होगी। वहां पर सभी टीम आपस में एक बार मैच खेलेंगी। इसके पश्चात टॉप दो टीम को फाइनल में जगह मिल जाएगी और उनके बीच फाइनल के मैच का आयोजन होगा।

भारत और पाकिस्तान में कितने मैच का आयोजन होगा

भारत की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम के साथ 2 सितंबर को होगी। अगर यह दोनों टीम सुपर 4 में जगह बना पाती है, तो 10 सितंबर को एक बार फिर से दोनों टीम एक दूसरे के आमने-सामने होगी और अगर सुपर 4 में दोनों टीम टॉप पर बनी रहती है, तो उनकी अगली भिड़ंत 17 को फाइनल के मुकाबले में होगी।

कहां पर होगा मुकाबला?

एशिया कप का मैच पाकिस्तान में मौजूद मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। श्रीलंका में पलेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और प्रेमदासा स्टेडियम में भी मुकाबला होगा।

कब शुरू होगा मैच

भारत के समय के अनुसार देखा जाए तो मैच का आयोजन दोपहर 3:00 से होगा। वहीं अफगानिस्तान में दोपहर को 2:00 बजे मैच चालू होगा, पाकिस्तान में दोपहर 2:30 बजे मैच चालू होगा तथा श्रीलंका में दोपहर 3:00 बजे और नेपाल में दोपहर 3:15 पर तथा बांग्लादेश में 3:30 मैच चालू होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top