AC Water: घर के इन कामों में इस्तेमाल हो सकता है AC से निकलने वाला पानी, फायदे जान लेंगे तो अभी भरने लगेंगे बाल्टी

What Can AC Water Be Used For: अगर आपके घर में भी AC लगा हुआ है और आपके AC से पानी बहता रहता है तब आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसे जानकर आप भी AC के नीचे बाल्टी लगा लेंगे और AC का पानी बचाने लग जाएंगे।

AC का इस्तेमाल आमतौर पर गर्मी के समय ज्यादा किया जाता है क्योंकि कूलर हमें वो ठंडक नहीं दे पाता है जो कि हमें AC की मदद से मिल पाती है जिनके घर में एयर कंडीशनर लगा हुआ है वह हमारी बात काफी अच्छे से समझ रहे होंगे।

AC Water: घर के इन कामों में इस्तेमाल हो सकता है AC से निकलने वाला पानी, फायदे जान लेंगे तो अभी भरने लगेंगे बाल्टी

ऐसे कर सकते हैं AC के पानी का इस्तेमाल

ज्यादातर घरों में जबAC का इस्तेमाल किया जाता है तब AC में से निकलने वाले पानी को बहने दिया जाता है। लेकिन हम यहां हम आपको बताने वाले हैं कि AC का पानी आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप AC का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं –

पौधों में करें AC के पानी का इस्तेमाल

अगर आपके घर के बाहर भी आपने पौधे लगाए हुए हैं तब आप पौधो को पानी देने के लिए AC के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि AC का पानी आमतौर पर साफ़ और दूषित पदार्थों से मुक्त होता है जिस वजह से इसे आसानी से पौधों में डाला जा सकता है।

बर्तन धोने में करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में भी एयर कंडीशनर लगा हुआ है तब आप उसके पानी का इस्तेमाल अपने बर्तन को धोने और अपने फर्श को साफ करने के लिए कर सकते हैं AC का पानी बिल्कुल साफ होता है इसलिए इसे आसानी से बर्तन धोने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा भी AC के पानी का इस्तेमाल टॉयलेट साफ करने और मछलियों के प्रोडक्शन के लिए भी किया जा सकता है लेकिन एक बात का अवश्य ध्यान रखिए कि AC का पानी खाना बनाने के लिए सुरक्षित नहीं होता है। इसलिए आप इसके पानी का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए बिल्कुल भी ना करें इसका मुख्य कारण यह भी है कि यह डिस्टिल्ड वाटर की तरह शुद्ध नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top