RajasthanViral Desk (Tata Power News): टाटा रीन्यूएबल एनर्जी की एक ऐसी कम्पनी है जिसका शेयर मार्केट में काफी समय से अच्छा दबदबा रहा है। शेयर मार्केट के इनवेस्टर भी टाटा रीन्यूएबल एनर्जी पर इन्वेस्ट करने से अपने कदम पीछे नहीं हटाते है क्योंकि टाटा रीन्यूएबल एनर्जी के द्वारा उंन्हे अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है । आपकी जानकारी के लिये बता दे की आज बाजार बंद होने से पहले टाटा रीन्यूएबल एनर्जी ने एक ऐसी जानकारी शेयर मार्केट को दी कि जिसके बाद शेयर मार्केट में टाटा रीन्यूएबल एनर्जी के शेयर दाम ऊंचाइयों तक पहुंच गए।
जी हां टाटा रीन्यूएबल एनर्जी ने बताया कि उन्होंने रीन्यूएबल एनर्जी ने Xpro India के साथ सोलर पॉवर की पॉवर डिलीवरी का कार्य शुरू करने का एग्रीमेंट कर लिया है। यही नहीं टाटा रीन्यूएबल एनर्जी ने स्पेशियलिटी स्टील सेक्टर की कंपनी और एक ऑटोमोटिव सिस्टम कंपनी के साथ साथ भी एग्रीमेंट कर लिया है। गुरुवार को जब ये जानकारी टाटा रीन्यूएबल एनर्जी ने जब दी तो शेयर मार्केट में उंन्हे काफी उछाल प्राप्त हुआ।
जानिए क्या कहा टाटा रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने इस बारे में
टाटा रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने कहा कि उन्होंने एक स्पेशल पर्पज व्हीकल के जरिये xpro इंडिया के साथ एक साथ पॉवर डिलेवरी का एक एग्रीमेंट पास किया है। इस एग्रीमेंट के आधार पर टाटा रीन्यूएबल एनर्जी और xpro india मिलकर 3.125 मेगावाट का सोलर प्लांट निर्माण करेगी।Xpro ना सिर्फ इस सोलर प्लांट का निर्माण करेगी बल्कि इसको मेंटेन भी करेगी।
टाटा रीन्यूएबल एनर्जी और xpro इंडिया इस प्लांट को महाराष्ट्र में प्लांट करने का विचार कर रही है।इस प्लांट के डल जाने के बाद ये 71 लाख यूनिट बिजली का निर्माण करेगा , इस बिजली का उपयोग Xpro india के पॉलिमर प्रोसेसिंग कारोबार में होगा वही ये प्लांट 52 हज़ार कार्बनडाई ऑक्साइड के बराबर उत्सर्जन को रोका गा।
इसके साथ टाटा रीन्यूएबल एनर्जी की कुल छमता 7836 मेगावाट तक बढ़ जायेगी जिसमे 3690 मेगावाट कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्ट , 3153 मेगावाट सोलर प्लांट और 993 मेगावाट प्रोजेक्ट विंड एनर्जी के लिये उपयोग किया जायेगा।