RajasthanViral Desk (Suzlon Energy Share Price): शेयर मार्केट में सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं और पिछले कुछ महीने से ही सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर इसलिए चर्चा में है, क्योंकि कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखी गई है। म्युचुअल फंड ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर जमकर इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। पिछले महीने अर्थात अगस्त के महीने की बात की जाए, तो सुजलॉन एनर्जी के 50 करोड़ से अधिक शेयर इन्वेस्टर के द्वारा खरीद लिए गए हैं तथा सुजलॉन एनर्जी में म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी मंथली आधार पर 357 परसेंट बढ़ गई है। गुरुवार की बात करें तो मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 5% की तेजी के साथ 23.31 रुपए पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर स्टॉप हुए।
म्यूचुअल फंड्स के पास अब सुजलॉन के 64 करोड़ से ज्यादा शेयर
इस आर्टिकल को पढ़ने वाले लोगों को हम अपनी तरफ से इस बात की जानकारी देना चाहते हैं कि, अगस्त के महीने में 50 करोड़ से अधिक के शेयर की खरीदारी सुजलॉन कंपनी के म्युचुअल फंड हाउस के द्वारा कर ली गई है और इस प्रकार से उनके पास सुजलॉन के तकरीबन 64.71 करोड़ शेयर अवेलेबल हो गए हैं। म्युचुअल फंड के पास जुलाई में 14.09 करोड़ के शेयर सुजलॉन एनर्जी कंपनी के थे। अगर इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार 64 म्युचुअल फंड के पोर्टफोलियो में सुजलॉन एनर्जी के शेयर थे और उनके हिस्सेदारी कंबाइन मार्केट वैल्यू 1567 करोड रुपए थी।
इतने स्तर पर पहुंचे सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर
आपको हम बताना चाहते हैं कि, सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर 28 मार्च साल 2023 में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 7.08 रुपए पर स्टॉप हुए। वही साल 2023 में ही 14 सितंबर के दिन कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 23.31 रुपए पर बंद हुए। इस प्रकार से देखा जाए तो कंपनी के शेयर ने इस अवधि में 230 परसेंट का उछाल आया हुआ है और इस साल की बात करें तो अभी तक सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 118 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है। अगर इसके 52 हफ्ते के हाई लेवल के बारे में बात करें तो 52 हफ्ते में कंपनी के शेयर की कीमत ₹27 तक बढी है, वहीं अगर लो लेवल की बात करें तो 52 हफ्ते में लो लेवल ₹6.60 रुपए रहा है।