Upper Circuit Share: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले 1 साल में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 1 साल में रेल विकास निगम के शेयर का प्राइस 400% बढ़ गया है। अभी आरवीएनएल को नया बड़ा आर्डर मिला है जिसकी वजह से इसकी शेयर की प्राइस एक बार फिर से रॉकेट बन चुके हैं। जानकारी के अनुसार वेस्टर्न रेलवे के एक आर्डर के लिए आरवीएनएल सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है।
245 करोड रुपए का आर्डर
इस आर्डर के अंतर्गत वडोदरा डिविजन के नडियाद और पेटलाद के बीच में सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ काम और ट्रैकवर्क आरवीएनएल द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके अलावा रेल विकास निगम लिमिटेड अर्थ वर्क, ब्लैंकेटिंग, रिटेनिंग वॉल, स्टेशन बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन, प्लेटफॉर्म, स्टाफ क्वॉर्टर्स तैयार करने का काम भी करेगी।
यह पूरा आर्डर 245 करोड रुपए का होने वाला है जिसे अगले 2 साल में पूरा किया जाना है। रेल विकास निगम और एमपीसीसी के ज्वाइंट वेंचर के रूप में यह आर्डर मिला है। इसमें 74 फ़ीसदी हिस्सेदारी रेल विकास निगम की है और 26% हिस्सेदारी एमपीसीसी की है।
1 साल में 400% बढ़े आरवीएनएल के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले 1 साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 29 सितंबर 2022 को आरवीएनएल के शेयर का प्राइस मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर ₹32.95 पर था जो 13 सितंबर 2023 को बढ़कर ₹166.65 पर आ चुका है। पिछले 6 महीने में एक शेयर के प्राइस में 164% की तेजी नजर आई है। 52 सप्ताह के हाई लेवल की बात करें तो इस शेयर का प्राइस लगभग ₹200 को टच करके आ चुका है और 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर की बात करें तो यह ₹33 के स्तर पर जाकर आ चुका है।
डिस्क्लेमर: हमने आपको यहां पर शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी है। हमने आपको यहां पर किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं दी है। अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो अपने एडवाइजर से संपर्क करें।