GMR Power Share News: उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा तकरीबन 5123 करोड़ का आर्डर शेयर बाजार के पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी जीएमआर पावर को दिया गया है। इस प्रकार से हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जीएमआर पावर कंपनी के कामकाज की स्थिति और वर्तमान में शेयर मार्केट में इसकी स्थिति और रिटर्न की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।
GMR Power Share News कंपनी की जानकारी
साल 1978 में गांधी मलिकार्जुन राव के द्वारा दिल्ली में जीएमआर ग्रुप की स्थापना की गई थी। इसमें अलग-अलग कंपनियां शामिल है, जिसमें जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएमआर एनर्जी, जीएमआर एयरपोर्ट, जीएमआर एंटरप्राइज जैसी कंपनी है। कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ते हुए देखकर साल 2022 में 11 जनवरी को एनर्जी और इंफ्रा को एक करते हुए जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड की शुरुआत की, जिसका मुख्य काम एनर्जी, ट्रांसफॉरमेशन, यूपीएस जैसे अलग-अलग सेगमेंट में काम करना है।
GMR Power Share News की अभी की स्थिति
कंपनी के मार्केट कैप की बात कर तो इसका मार्केट कैप 17 1,717.23 करोड़ का है और वर्तमान के समय में कंपनी के पास 14.64 करोड़ की फ्री कैश की उपलब्धता है। प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो कंपनी के पास तकरीबन 4,528.61 का कर्ज है।
पिछले 5 सालों के रिटर्न की इनफार्मेशन
जीएमआर पावर शेयर कंपनी के रिटर्न की इनफार्मेशन प्राप्त करें तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 53% के रिटर्न पिछले 1 साल में -13% रिटर्न ,पिछले 3 साल के – 14% रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने -9% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं। अर्थात अगर 6 महीने को छोड़ दिया जाए तो कंपनी के पिछले 5 साल के रिकॉर्ड में लगातार गिरावट ही दर्ज की गई है।
गवर्नमेंट का 5123 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी का शेयर वर्तमान के समय में ₹28 पर ट्रेड कर रहा है तथा कंपनी का 52 हफ्तों का हाई लेवल 34 रुपए और 52 हफ्तों का लो लेवल 14 रुपए का है। जानकारी के अनुसार यूपी सरकार के द्वारा कंपनी को 5123 करोड़ का आर्डर दिया गया है। यह आर्डर स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर बनाने के लिए दिया गया है और आर्डर को पूरा करने के लिए सरकार ने कंपनी को 93 महीने का समय दिया हुआ है।