OYO Hotel Rule 2023: समय के साथ भारत के अंदर अवैध होटल और गेस्ट हाउस की संख्या बढ़ती जा रही है। बहुत सारे एप्लीकेशन से जुड़कर लोग अपनी प्रॉपर्टी को होटल अथवा गेस्ट हाउस, होमस्टे आदि में कन्वर्ट कर देते हैं। इस प्रकार की होटल और गेस्ट हाउस में कई प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां भी बढ़ने लगी है। सरकार ने इन सब बातों को ध्यान में रखकर होटल और गेस्ट हाउस को कानूनी प्रक्रिया के दायरे में बांधने के लिए नियम और प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
सरकार द्वारा तैयार किए गए इस नियम के तहत जितने भी होटल गेस्ट हाउस होमस्टे या फिर ओयो होटल है। उनको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद होटल में आने वाले कोई भी मेहमान अपनी पूरी डिटेल देने के बाद ही एंटर कर पाएगा।
OYO Hotel Rule 2023
सरकार ने इस बात की व्यवस्था कर दी है कि कोई भी होटल मालिक इन नियमों का उल्लंघन ना करें। अगर सरकार को इसकी थोड़ी भी भनक लगेगी तो होटल मालिक पर कार्रवाई की जाएगी और उसके होटल को हमेशा के लिए सील कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा एक्टिव रहकर इस प्रकार के होटलों पर नजर रखी जा रही है।
आपके आसपास भी आपने कई नए होटल खुलते हुए देखे होंगे, लेकिन ज्यादातर होटल किसी भी प्रकार के नियम कानून का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में सरकार ने इस प्रकार के अवैध गेस्ट हाउस होमस्टे आदि पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से यह नियम बनाए हैं।
अवैध होटल और गेस्ट हाउस के अंदर तस्करी, वेश्यावृत्ति जैसी अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ती रहती है। कई बार पुलिस द्वारा ऐसे होटल पर छापामारी भी की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी कहीं ना कहीं इस प्रकार की गतिविधियां थम नहीं रही हैं। ऐसे में सरकार को पूरे नियम कानून कायदे बनाना पड़ा है।
गृह विभाग द्वारा इस प्रकार की मौजूद होटल, गेस्ट हाउस, ओयो होटल पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब तक कोई कानून नहीं होने की वजह से लोग इसका फायदा उठा रहे थे। रजिस्ट्रेशन के आभाव में जांच करना भी मुश्किल होता है। अब होटल के अंदर आपको सीसीटीवी रखना बहुत जरूरी होगा। कोई भी मेहमान जब होटल में आएगा तो बिना आईडी कार्ड के उसकी एंट्री नहीं होगी क्योंकि कोई भी दुर्घटना हो जाती है तो बिना आईडी कार्ड वाले आरोपी की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।