Sunny Deol: अपनी गदर फिल्म से गदर मचा रहे सनी देओल के लिए यह साल काफी धमाकेदार साबित हुआ है। बता देना चाहेंगे कि सनी देओल की फिल्म ग़दर बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है और लगातार कमाई के सारे आंकड़ों को पार करते हुए नजर आ रही है। इसी बीच एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है बता दे कि अब सनी देओल के नीलाम किए जाने वाले घर “Sunny Villa” को फिलहाल नीलाम नहीं किया जाएगा और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नीलामी के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन भी वापस ले लिया गया है।
अभिनेता सनी देओल के ऊपर ₹56 करोड़ का कर्ज
बैंक के द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सनी देओल के ऊपर लगभग ₹55 करोड़ 99 लाख 80 हजार का कर्ज बकाया है जो कि 26 दिसंबर 2022 से बकाया बताया जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने संपत्ति की बिक्री से संबंधित नोटिस 19 अगस्त 2023 को जारी किया था लेकिन उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही अपने इस नोटिस को वापस ले लिया था। नोटिस को वापस लेने का कारण तकनीकी समस्या बताया गया था।
धर्मेंद्र और बॉबी देओल गारंटर
आप सभी पाठकों को बताना चाहेंगे कि सनी देओल के कर्ज में उनके पिता धर्मेंद्र देओल और भाई बॉबी देओल गारंटर है। वही सनी देओल की कंपनी सोंग्स प्राइवेट लिमिटेड भी इस लोन में गारंटर बनी हुई है। जानकारी के माध्यम से बताया गया है कि सनी देओल के पास फिलहाल ₹87 करोड़ की संपत्ति है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उठाए सवाल
बैंक द्वारा नीलामी के नोटिस को वापस लिए जाने के फैसले पर लगातार कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पूछा था कि देश को 24 घंटे के भीतर पता चलता है कि सनी देओल की संपत्ति को नीलाम किया जा रहा है और उसी 24 घंटे के भीतर बैंक द्वारा अपना नोटिस वापस ले लिया जाता है और उसे टेक्निकल कारण करार दे दिया जाता है। आखिर इस टेक्निकल कारण को किसने ट्रिगर किया है? आपको बता देना चाहेंगे कि सनी देओल भाजपा सांसद हैं जिस वजह से उन पर कांग्रेस द्वारा टारगेट किया जा रहा है।