Gk Quiz: दोस्तों जब कभी भी बात है पढ़ाई या फिर नौकरी पर आती है तब लोग जनरल नॉलेज से सवाल पूछते हैं जब हम किसी नौकरी या फिर इंटरेस्ट एग्जाम के लिए तैयारी करते हैं तो वहां जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं इन सवालों के पूछने का मुख्य उद्देश्य कैंडिडेट की क्षमता के बारे में जानना होता है कि वह दूसरी चीजों के बारे में इतना ज्ञान रखता है इतना जानता है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल लेकर आए हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए और साथ ही उनके जवाब भी बताएंगे यह सवाल आपके बहुत काम के साबित हो सकते हैं इसलिए इस लेख को पढ़ते रहिए।
सवाल 1 – खाने में आता हूं काम, उल्टा सीधा एक समान, जरा बताओ क्या है मेरा नाम?
जवाब 1 – दोस्तों उसका नाम है डालडा, जो हमारे खाने में काम आता है और साथ ही इसका नाम उल्टा सीधा करते हैं तो एक समान ही रहता है।
सवाल 2 – वह कौनसी चीज है, जिसके आने पर लोग हमें कहते हैं थूक दो?
जवाब 2 – दोस्तों गुस्सा वो चीज है, जिसके आने पर लोग आम तौर पर कहते हैं कि अपना गुस्सा थूक दो, कहने का मतलब गुस्सा मत करो।
सवाल 3 – बताएं वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है?
जवाब 3 – दोस्तों अनानास ऐसा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगने लगता है।
सवाल 4 – बताएं वो कौन सी चीज है, जो है तो आपकी लेकिन उसका इस्तेमाल ज्यादातर दूसरे लोग ही करते हैं?
जवाब 4 – इस सवाल का जवाब मजेदार है दोस्तों वो चीज है आपका नाम, जो है तो आपका लेकिन उसका इस्तेमाल ज्यादातर दूसरे लोग ही करते हैं।
सवाल 5 – डीएसपी (DSP) को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 5 – डीएसपी को हिंदी में पुलिस अधीकक्ष कहते हैं।
सवाल 6 – दोस्तों वो कौन सी चीज है, जो पति रोज और पत्नी साल में एक बार पहनती है?
जवाब 6 – वो चीज जनेऊ होती है, जिसे पति रोज और पत्नी साल में केवल एक बार पहनती है।
सवाल 7 – क्या आप जानते हैं कि कब्रिस्तान के पास कौन सा पेड़ लगाया जाता है?
जवाब 7 – बता दें कि कब्रिस्तान के पास इमली का पेड़ लगाया जाता है।
सवाल 8 – आखिर भारत के किस राज्य में गधों की पूजा की जाती है?
जवाब 8 – दरअसल, भारत के राजस्थान राज्य में गधों की पूजा की जाती है.
सवाल 9 – बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जहां पर कैदियों का जेल से भाग जाना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब 9 – बता दें कि जर्मनी (Germany) ही वो देश है, जहां पर कैदियों का जेल से भाग जाना अपराध नहीं माना जाता है.
सवाल 10 – क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
जवाब 10 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया में कुल 195 देश हैं.