Gold Price Today : बधाई हो, सोने का प्राइस हुआ बहुत कम, 10 ग्राम का रेट सुन आप भी चौक जाएंगे. Gold Price Today, check what is Gold Price Today, Gold Price Today. नई दिल्लीः दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि बारिश का मौसम है और भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश भी देखने को मिल रही है जिसके कारण बाजार में कस्टमर कम आ रहे हैं और दुकाने सुनसान से दिखाई दे रही है. वहीं खबरों के अनुसार पता चला है कि भारतीय सर्राफा बाजारों में भी ज्वेलरी कारोबारी को अच्छा मुनाफा नहीं हो रहा है या सीधे शब्दों में कहें तो निराशा ही हाथ लग रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बिक्री कम हो गई है. और यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाला है क्योंकि सोने की दाम अभी कम हो गए हैं. तो आखिर सोने का प्राइस क्या है चलिए आइए देखते हैं यहां से Gold Price Today.
Gold Price Today
Gold Price Today kya hai? बताया जा रहा है कि सोने का रेट काफी कम हो गया है और ये आपको अब थोड़ा सस्ता में मिल सकता है. इसे आप कुल 2,300 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 24 कैरेट और 22 कैरेट के रेट में 400 रुपये की कमी देखने को मिली. व मार्के में सोवार सुबह 24 कैरेट सोने का प्राइस 59,460 ₹ वहीं 22 कैरेट का भाव 54,460₹ प्रति तोला था. तो दोस्तों मौका अपने हाथ से ना गवाएं और यदि सोना खरीदना चाहते हैं तो खरीद लीजिएगा.
देश के इन शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट
Gold Price Today. तो दोस्तों देखते हैं कि भारत देश के विभिन्न शहरों में सोने का क्या रेट चल रहा है ताकि आप अंदाजा लगा सके कि सोने का करंट रेट क्या हो सकता है और इसके बाद आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर सकें.
बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोना बहुत सस्ता है इस वक़्त. क्युकी यहां 24 कैरेट सोना 52,285 रुपये, व 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये प्रति दस ग्राम पर दिखाई दे रहा है। आइए अब बात करते हैं राजधानी दिल्ली की. तो देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 60,320 रुपये, 22 कैरेट 55,300 रुपये प्रति तोला बिका था.
अब बात करते हैं पश्चिम बंगाल की. तो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 60,160 रुपये, व 22 कैरेट का रेट 55,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज हुआ.
और वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 60,160 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 55,150 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया था.
व ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज 24 कैरेट सोना 60,160 रुपये, व 22 कैरेट सोने का रेट 55,150 रुपये प्रति तोला बिका है.