World Cup 2023 के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान, गिल-ईशान-अक्षर हुए बाहर, बुमराह-केएल-अय्यर-पंत की हुई वापसी

World Cup 2023: इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की जिम्मेदारी भारत को प्राप्त हो गई है। ऐसे में इंडियन क्रिकेट टीम यह प्रयास कर रही है कि, इस मौके का भरपूर लाभ उठाया जाए। बताना चाहेंगे कि, साल 2011 में भी भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की जिम्मेदारी उठाई थी। तब के समय में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान के पद पर महेंद्र सिंह धोनी विराजमान थे और इस बार भी क्रिकेट के चाहने वाले यही उम्मीद जता रहे हैं कि, भारत ही इस वर्ल्ड कप का विजेता बनेगा। इसी बीच वर्ल्ड कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के 19 सदस्य संभावित स्क्वाड भी आ चुकी है।

भारत में होने जा रहा है World Cup 2023

ऐसा अनुमान है कि, आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में होगा, जिसका बड़ी ही बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी हमारा भारत देश ही करेगा‌।

कार्यक्रम के अनुसार वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच होगा और इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपाक में खेलेगी। यहां पर आपको यह भी जानना आवश्यक है कि, भारत और पाकिस्तान का मैच पहले 15 अक्टूबर को होना तय किया गया था परंतु अब यह मैच 14 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा।

विश्व कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

टीम इंडिया के संभावित वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी चालू कर दी है। वर्ल्ड कप का आयोजन होने से पहले जो भी मैच खेले जाएंगे, उनमें खिलाड़ियों की जो परफॉर्मेंस होगी, उस पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि वर्ल्ड कप के लिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जा सके।

हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं कि, वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन, शुभ्मन गिल और अक्षर पटेल अभी से बाहर हो गए हैं, वहीं चोट का सामना कर रहे प्लेयर जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हो चुकी है तथा इसी दरमियान आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के संभावित 19 प्लेयर की लिस्ट भी आ चुकी है।

बल्लेबाज

वर्ल्ड कप के मैच में ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन को उतारा जा सकता है या फिर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को भी ट्राई किया जा सकता है। वही बीच के क्रम की बात करें तो यहां पर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, सुरेश अय्यर, केएल राहुल अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को जगह प्राप्त होगी।

विकेटकीपर

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन इत्यादि अवेलेबल रहेंगे।

गेंदबाज

भारतीय टीम में गेंदबाजी के लिए मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर रहेंगे, वही स्पिनर के तौर पर टीम के अंदर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को शामिल करने की संभावना है।

वर्ल्ड कप के लिए भारत का 19 सदस्यीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (कप्तान), युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और शार्दुल ठाकुर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top