Rajasthan Viral Desk, Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर और नागौर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। जिसके चलते लोगो को सतर्क रहना चाहिए, ओर अपनी आवश्यकता की चीजे साथ लेकर ही बाहर निकले।
मानसून की टफ लाइन इस समय बीकानेर की ओर बनी हुई है. जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है।
राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राज के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-17 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। दिनांक 16-17 सितंबर को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) September 15, 2023
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन / आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग : फिर टूटेगा 100 साल पुराना रिकॉर्ड, सितम्बर में सक्रिय होगा मानसुन जमकर बरसेंगे बादल