राजस्थान | 11 सितंबर: Good News – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के समय महंगाई से पीड़ित और जरूरतमंद लोगों के लिए एक नई उपलब्धि की घोषणा की है। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 इंदिरा रसोइयां खोलने का निर्णय लिया है, जिससे 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।
यह योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपए में पौष्टिक भोजन प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इससे ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार किया जा रहा है और कोरोना महामारी के समय 72 लाख लोगों को निशुल्क पौष्टिक भोजन पहुंचाने में मदद मिल रही है।
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के साथ-साथ महंगाई के बोझ से छुटकारा भी मिलेगा। यह योजना गरीबी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है और राजस्थान के लोगों को एक आत्मनिर्भर और स्वावलंबी जीवन की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी।
बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा नवीन रसोइयों की स्थापना के लिए पांच लाख रुपए की एकमुश्त राशि तथा 17 रुपए प्रति थाली अनुदान दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों की 992 इन्दिरा रसोइयों से अब तक 13 करोड़ से अधिक पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन की थालियां आमजन को परोसी जा चुकी हैं। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 500 से अधिक स्थानीय सेवाभावी संस्थाओं के द्वारा ‘ना लाभ ना हानि’ के आधार पर रसोइयों का संचालन किया जाना सुखद बात है। इस योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में भामाशाहों द्वारा भी भोजन प्रायोजित किया जा सकता है।