Asia Cup 2023: एशिया कप में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ हो गया ‘हादसा’, डॉक्टर्स को मैदान में आना पड़ा, रोकना पड़ा खेल

Asia Cup 2023: वर्तमान के समय में एशिया कप 2023 में सुपर 4 का गेम चल रहा है, जिसके अंतर्गत पहला मैच लाहौर में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला गया था। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने निकल करके आ रही है। खबर के अनुसार पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के साथ हादसा हो गया है, जिसकी वजह से खिलाड़ी को तुरंत ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के साथ यह हादसा हुआ है। बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दरमियान उन्हें दर्दनाक चोट लग गई। इसके बाद फिजियोथैरेपिस्ट को ग्राउंड में आना पड़ा और नसीम शाह को सहारा देकर के मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा।

सातवें ओवर में लगी चोट

बांग्लादेश की टीम जब मैच खेल रही थी और जब सातवां ओवर चल रहा था, तब नसीम शाह को घटना की वजह से चोट लगी थी। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज के द्वारा बाउंड्री मारी गई थी। बाउंड्री मारी गई गेंद को पकड़ने के चक्कर में नसीम शाह पेट के बल मैदान में ही गिर पड़े थे, जिसकी वजह से उन्हें पेट में काफी ज्यादा चोट लगी थी और वह दर्द से चिल्ला रहे थे। पेट के अलावा उनके कंधे में भी चोट लगी हुई है। हालांकि जानकारी के अनुसार चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

बुलाया गया मोहम्मद हैरीश को

चोट लग जाने की वजह से आधे मैच से ही नसीम शाह को ग्राउंड से बाहर लेकर जाया गया और फिर नसीम शाह की जगह मैदान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद हैरीश को बुलाया गया। हालांकि थोड़ा समय व्यतीत होने के बाद फिर से नसीम शाह मैदान में आए और आगे का मैच खेला।

पहली गेंद पर झटका विकेट चोट लगने के पहले नसीम शाह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उन्होंने अपने द्वारा डाली गई पहली गेंद में ही विकेट झटक लिया था उनके द्वारा विरोधी टीम के मेहंदी हसन नाम के खिलाड़ी को आउट किया गया था इस प्रकार से चोट लगने के पहले तक नसीम शाह ने तीन ओवर तक गेंदबाजी की थी और 22 रन देकर के 1 विकेट हासिल किए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top