General Knowledge: साल 1947 में जब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा किया गया था तब सिर्फ भारत-पाकिस्तान का ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों का बंटवारा कर दिया गया था। धर्म के नाम पर जो बंटवारा किया जा रहा था उस वजह से लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई और लाखों लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा लेकिन आपको क्या लगता है सिर्फ या बटवारा जमीन को लेकर हुआ था? नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भारत-पाकिस्तान के बीच कई चीजों को लेकर बंटवारा किया गया था।
भारत-पाकिस्तान के बीच क्या-क्या बांटा गया था
भारत-पाकिस्तान बंटवारे में सबसे पहले तो धर्म के नाम पर जमीन का बंटवारा किया गया था लेकिन इसके अलावा भी कॉपी-किताब, मेज-कुर्सी, टाइपराइटर, पेंसिल, पगड़ी, बल्ब, पेन, लाठी, बांसुरी, रायफल जैसी ना जाने कितनी ही छोटी-छोटी चीजें दोनों देशों के बीच बांट दी गई थी। क्या आपको पता है बंटवारे के दौरान एक किताब को भी आधे आधे हिस्सों में बांट दिया गया था?
यहां तक की ब्रिटिश वायसराय की बग्गिया भी इस बंटवारे में बाँट दी गई थी भारत को 6 बग्गी और पाकिस्तान को भी 6 बग्गी बंटवारे के दौरान दी गई थी। इसके अलावा वाहन और रेलवे को लेकर भी बंटवारे किए गए थे।
किताब के बंटवारे का किस्सा जानिए
आज जो जानकारी हम आपको बताने वाले हैं वह हमने “”विजयलक्ष्मी बालाकृष्णन” की किताब ‘Growing Up and Away: Narratives of Indian Childhoods: Memory, History, Identity’ से प्रेरित होकर ली है।
विजयलक्ष्मी अपनी किताब में लिखती हैं कि जब भारत पाकिस्तान का बंटवारा हो रहा था तब “इनसाइक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटानिका” के दो हिस्से कर दिए गए थे जिसमें से एक हिस्सा भारत को दिया गया था और दूसरा पाकिस्तान को बांट दिया गया था। यहां तक की लाइब्रेरी में मौजूद डिक्शनरी को भी दो भागों में बांट दिया गया था जिसने A से लेकर K तक का हिस्सा भारत को दिया गया था वही L से लेकर Z तक का हिस्सा पाकिस्तान को बांट दिया गया था।
यह बात आप जानते ही होंगे कि पाकिस्तान में शराब को हराम माना जाता है जिस वजह से जो शराब के बैरल्स थे उसमें बंटवारा नहीं किया गया था और भारत को बैरल्स के दे दिए गए थे।